कानपुर नगर10जुलाई24*झाँसी से कानपुर आ रहे व्यक्ति की गाड़ी से सामान लेकर जाने के सम्बंध में सहा0 पु0 आयुक्त की बाईट
आज दिनांक 10.7.2024 को थाना पनकी पीआरबी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अपनी किराए की गाड़ी से झांसी से कानपुर की तरफ आ रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे गाड़ी से उतारकर उसकी गाड़ी और सामान लेकर चले गए मौके पर उसके साथ कोई भी मारपीट नहीं की गई। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी ले जाने वाले व्यक्ति के द्वारा उस व्यक्ति को फोन करके जानकारी दी गई की हाईवे के किनारे परिवार कल्याण सेवा केंद्र के सामने एक चाय की दुकान है वहां पर उनका सामान सुरक्षित रखा हुआ है अधिक जानकारी करने पर पता चला कि गाड़ी के ड्राइवर दीपक गुप्ता व गाड़ी ले जाने वाले व्यक्ति आशु मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ पूर्व से एक दूसरे से भली भांति परिचित थे। इन दोनों के बीच में 04 लाख रुपए व गाड़ी के लेनदेन का विवाद चल रहा था अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए एक पक्ष को थाने पर बुलाया गया है दूसरे पक्ष को भी प्रतापगढ़ से बुलाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त पनकी सुश्री श्वेता कुमारी।*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।