कानपुर नगर10अगस्त2021*जन जागरण दो गज दूरी मास्क है जरूरी और खुद पुलिस एसीपी ऑफिस में
पुलिस जागरूकता का अभियान अपने आप में चलाए हुए हैं, जन जागरण दो गज दूरी मास्क है जरूरी और खुद पुलिस एसीपी ऑफिस में यह उदाहरण है कि, कितने लोग बिना मास्क के हैं वह कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ,जब अपने आप में पुलिस नहीं समझ रही तो जनता को कैसे ही समझायेगी , माइक द्वारा सिर्फ भाषण देने से जनता समझती नहीं है, जनता को क्रियान्वित और जागरूक करने के लिए पुलिस को एक मुहिम चलाना पड़ेगा।
तीसरी लहर कब आ जाए जो सबसे ज्यादा खतरनाक है इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है

More Stories
अयोध्या25अक्टूबर25*14 कोसी, पंचकोसी परिक्रमा को लेकर अलर्ट
मेरठ25अक्टूबर25*मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना को दोबारा अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्नाव25अक्टूबर25*शुभी हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया