कानपुर नगर10अक्टूबर*पनकी पुलिस बल द्वारा थाना परिसर में चलाया सफाई अभियान*
कानपुर महानगर 10 अक्टूबर 2021 कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा थाना पनकी परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया जहां थाने में तैनात पुलिस बल के द्वारा थाना परिसर की कोने कोने तक फैली गंदगी एवं पेड़ पौधों की साफ-सफाई कर थाने की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम किया गया थाना पनकी में तैनात पुलिस बल द्वारा प्राइवेट वर्दी में समस्त स्टाफ पहुंचकर थाना परिसर में फैली गंदगी एवं अव्यवस्थित तरीके से रखा हुआ थाना संपत्ति की रखरखाव सही तरीके से करने को आदेशित किया गया आज प्रातः 10 अक्टूबर को थाना प्रभारी दधिबल तिवारी द्वारा समस्त स्टाफ को सूचित कर थाना परिसर की साफ सफाई कराने का आदेश जारी किया गया जहां मौके पर पुलिस बल द्वारा थाना पनकी में परिसर में रखे वाहनों एवं सामान आदि को व्यवस्थित कर फैली गंदगी एवं बरसात के मौसम में जमी हुई घास एवं हरियाली को काटकर साफ सफाई का अभियान सफल तरीके से संपन्न हुआ जहां पर थाना पनकी के थाना प्रभारी दधिबल तिवारी के साथ पुलिस बल के रूप में मनोज कुमार मुकेश मुकेश यादव राजपाल मंजेश यादव सब इंस्पेक्टर सतीश चंद्र के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहा
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान