कानपुर नगर1अगस्त25*भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी*
आज दिनांक 01/08/2025 सायं लगभग 16:15 बजे गाड़ी संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, जो कि मुजफ्फरपुर (बिहार) से चलकर आगरा एवं जयपुर होते हुए साबरमती की ओर जा रही थी भाऊपुर रेलवे स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के इंजन से छठा व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे एवं स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। दुर्घटना में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें पैर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है, कोई जनहानि नहीं हुई है, इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी भी9 मौजूद रहे |
More Stories
दिल्ली02अगस्त25🏵️जाना था बागडोगरा पहुंच गए भुवनेश्वर… हवा में पता चला कि गलत है Flight*
गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*