कानपुर नगर09फरवरी25*हिंदुत्व प्रहरी को कार्यक्रम आयोजित कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
स्व. काला बच्चा की पुण्यतिथि पर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व गरीबों को कम्बल वितरित किए
बिल्हौर,हिंदुत्व प्रहरी अमर शाहिद स्व. काला बच्चा की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को बिल्हौर कस्बे के इंटर कॉलेज ग्राउंड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाशपाल व जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किएकानपुर शहर में जब भी बात बिल्हौर की होती है, तो निश्चित ही हर किसी की जुबां पर काला बच्चा का नाम जरूर आता है. यह नाम कोई इसलिए भी नहीं भूलता, क्योंकि मौजूदा समय में इस विधानसभा से भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर, खुद अपने नाम में बच्चा शब्द का प्रयोग करते हैं. रविवार को जब स्व काला बच्चा सोनकर की 31वीं पुण्यतिथि बिल्हौर कस्बे के इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुई, तो काला बच्चा की चर्चा कई दिनों पहले से ही बिल्हौर के गांव-घरों में होने लगी थी. बिल्हौर कस्बे के इंटर कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद अशोक रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप जलाकर कार्यक्रम को शुरू किया, जिसमें काला बच्चा की धर्म पत्नी भी मौजूद रहीं. वहीं, सांसद व विधायक समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान काला बच्चा के जीवन से जुड़ी गतिविधियों पर अपने विचार रखे. खास बात यह थी, कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग इसलिए शामिल हुए थे, क्योंकि एक बार फिर वर्षों बाद उन्हें काला बच्चा की याद खींच ले आई थी.कार्यक्रम में सफाईकर्मी, आशा बहु, आंगनबाड़ी साधु संत, समागम वृद्धजनों व दिव्यांगों को उपहार देकर बिल्हौर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कहा कि हमारे पिताजी की आज पुण्यतिथि है. 31वर्ष हो गए उन्हें इस दुनिया से गए हुए. 1994 में जब यह घटना हुई थी. हर व्यक्ति की जुबान पर एक ही शब्द था कि काल बच्चा अमर रहे. अमर वह व्यक्ति जो किसी के भी दिलों में जिंदा रहे, वह व्यक्ति कभी मरता नहीं है हमेशा जिंदा रहता है.इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष जेपी कटियार, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा मुरारी शुक्ला, ककवन मंडल अध्यक्ष सानू राठौर, शुभ्रांशु कटियार, सुशील कटियार,अजीत कटियार, धीरेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं