October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर08जुलाई25*अध्यक्ष उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्पोर्ट् हब आयोजित की गई।

कानपुर नगर08जुलाई25*अध्यक्ष उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्पोर्ट् हब आयोजित की गई।

कानपुर नगर08जुलाई25*अध्यक्ष उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा स्पोर्ट् हब आयोजित की गई।

उ०प्र० विद्युत नियामक आयोग द्वारा कानपुर विद्युत आपूर्ति कम्पनी लि० के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये नये टैरिफ, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये वार्षिक परफारमेन्स रिव्यू तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के टू-अप पिटीशन पर जन सुनवाई मा० अध्यक्ष उ०प्र० विद्युत नियामक आयोग अरविन्द कुमार द्वारा द स्पोर्ट हब पालिका स्टेडियम, आर्य नगर, कानपुर उ०प्र० में आयोजित की गयी। इस जन-सुनवाई में कानपुर नगर के लगभग 400-500 विद्युत उपभोक्ताओं एवं उद्योग तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस जन-सुनवाई में प्रबन्ध निदेशक सैमुअल पॉल एन0 द्वारा केस्को में हो रहे कार्यों का विवरण, 24×7 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के साथ-साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा केस्को की परफॉरमेन्स इण्डिकेटर्स (वाणिज्यक तथा तकनीकी आकड़ों) का प्रस्तुतिकरण किया गया। तदोपरान्त मा० अध्यक्ष ने विद्युत उपभोक्ताओं की विविध प्रकार की विद्युत शिकायतों को सुना तथा त्वरित निस्तारण हेतु केस्को के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उक्त जन सुनवाई में सदस्य (तकनीकी) यू०पी०ई०आर०सी० डॉ० संजय कुमार सिंह, सचिव यू०पी०ई०आर०सी० शेलेन्द्र गौड़, निदेशक टैरिफ यू०पी०ई०आर०सी० डॉ० अमित भार्गव, निदेशक वितरण यू०पी०ई०आर०सी० सुमित अग्रवाल, सयुक्त निदेशक वितरण यू०पी०ई०आर०सी० सरबजीत सिंह ढींगरा, उप निदेशक टैरिफ हरीश अवस्थी, उप निदेशक (लेखा एवं वित्त विश्लेषण) यू०पी०ई०आर०सी० नीरज अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता उ०प्र०पा०का०लि० डी०सी० वर्मा, निदेशक (वा) केस्को राकेश वार्ष्णेय, मुख्य अभियन्ता केस्को डी०पी० सिंह, अध्यक्ष उपभोक्ता परिषद अवधेश वर्मा, अध्यक्ष आई०आई०ए० दिनेश बरसिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आई०आई०ए० अलोक अग्रवाल,, अध्यक्ष फीटा उमंग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
————

Taza Khabar