जिलाधिकारी अपडेट 06 जनवरी 2022 कानपुर नगर।
कानपुर नगर06जनवरी2023*जिलाधिकारी श्री विशाख जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक
जिलाधिकारी श्री विशाख जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सोलर पम्प स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सिचाई एवं सिल्ट सफाई, निराश्रित गौवंश, चिकित्सकों की उपलब्धता,आयुष्मान कार्डों की प्रगति, सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, गड्डामुक्ति व सड़क चैड़ीकरण,ऑपरेशन कायाकल्प, वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेशन, नगर विकास, शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल निगम ग्रामीण सामूहिक विवाह योजना विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थी परक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो इसके लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी अस्पतालों , सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की कोई कमी न हो इसके लिए लगातार निगरानी रखते हुए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विकास खण्डों के चयनित ग्राम पंचायतों में विलेज रिसोर्स सेंटर बनाया जाना है जिसके कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी/कर्मचारी समयबद्ध रूप से कार्यालय आना सुनिश्चित करें। यदि किसी अधिकारी को क्षेत्र भ्रमण में जाना हो,तो जन सुनवाई के उपरांत मूवमेंट रजिस्टर में भ्रमण के संबंध में सूचना का अंकन के पश्चात ही कार्यालय छोड़ना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारियों को नवीन अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों का अवशेष कार्य युद्ध स्तर परपूर्ण कराने एवं विकास खंड में कैटिल कैचर वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण अगले 2 दिन के अंदर नोडल अधिकारियों के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 11 नव निर्मित गौशाला संचालित हो चुकी है ,जिसमें 620 गौवंश संरक्षित किया गया है। शेष गौशालाओं को भी यथाशीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आलोक रंजन, जिला विकास अधिकारी , जिला प्रोवेशन अधिकारी, सहित अन्य योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*