November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर04नवम्बर24*थाना अरमापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत घाटों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

कानपुर नगर04नवम्बर24*थाना अरमापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत घाटों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

कानपुर नगर04नवम्बर24*थाना अरमापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत घाटों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा थाना अरमापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत घाटों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
आज दिनाँक 04.11.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत थाना अरमापुर क्षेत्रांतर्गत अरमापुर नहर के घाटों का निरीक्षण किया। आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को सुगम रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल के ड्यूटी पर तैनात करने हेतु आदेशित किया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम मौजूद रहे।