जिलाधिकारी शिविर कार्यालय कानपुर नगर
पंत्राक – 6139/ एस0टी0 / 2023
आदेश
कानपुर नगर02जनवरी2023* कानपुर नगर स्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड के विद्यालयों) में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक दिनांक07 जनवरी तक अवकाश
वर्तमान में पड़ रही अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं कोहरे के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर स्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड के विद्यालयों (सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट) में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक दिनांक 03.01.2023 से 07.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
(विशाख जी०) “जिलाधिकारी कानपुर नगर ।

More Stories
कानपुर, दिनांक-23.1.2026*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली