कानपुर नगर01जनवरी25*खोये हुये मोबाइल फोन पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे।
कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
*नव वर्ष 2025 के अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में पश्चिम जोन की सर्विलांस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयासों से 75 खोए हुए मोबाइल फोन वापस कराए गए हैं, फोन बापस मिलने पर लोंगो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे |
आम जनमानस द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की,इस उपलब्धि के साथ, पुलिस प्रशासन ने नव वर्ष 2025 की शुरुआत की है नए वर्ष मे पुलिस प्रशासन का उद्देश्य आम लोगों मे सुरक्षा का भाव जाग्रत करना व क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखना है।*
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….