December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,

कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,

बिल्हौर खबर

कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,

एक सचिव के पास तीन तीन गौशाला और एक सचिव के पास एक भी गौशाला नहीं ,

जिला राज़ पंचायत अधिकारी की रहती है मेहरबानी , सचिव सलोनी कुशवाहा को नहीं देना चाहते गौशाला का चार्ज ,

सचिवो की तैनाति में अपनाया जा रहा पक्षपात रवैय्या ,

बिल्हौर विकास खंड मे खंड प्रेरक रवि द्वारi किया जाता है सब मैनेज ,

एक गौशाला की जांच में खंड विकास अधिकारी द्वारi लापरवाही पर जब स्पस्टिकरण सचिव सलोनी कुशवाहा से मांगा गया था,

तब जिला पंचायत राज अधिकारी ने ले दे कर सचिव को बचाने के लिए रातों रात की पंचायत बदल दी

जिला पंचायत राज अधिकारी ने फिर एक बार अपने चहते सचिव को गौशाला न देकर जिस सचिव की दूरी अधिक है उसको दे रहे है

पहले भी कई प्रधानो ने सचिव सलोनी कुशवाहा की भ्रष्टाचार की शिकायत की थी ,

लेकिन हर बार की तरह शिक़ायत को जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज द्वारi कर दिया जाता है मैनेज

आखिर क्यों नहीं देना चाहते सलोनी कुशवाहा को गौशाला वाली पंचायत?

ऐसा क्यू ?