*कानपुर नगर, दिनांक 25 मार्च, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर 25 मार्च*प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर आज लोकभवन, लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लोकभवन, लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की विगत 06 वर्षों की उपलब्धियों, नये कीर्तिमानो, प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया गया। उक्त कार्यक्रम का जनपद में शताब्दी भवन सभागार एच0बी0टी0यू0 वेस्टर्न कैम्पस में सजीव प्रसारण कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मा0 सांसद कानपुर लोकसभा क्षेत्र श्री सत्यदेव पचौरी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्री सुरेन्द्र मैथानी, श्री महेश त्रिवेदी, श्री अभिजीत सिंह सांगा, श्री मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), मा0 एम0एल0सी0 श्री सलिल विश्नोई, श्री अरुण पाठक, मण्डलायुक्त डॉ0 राजशेखर, पुलिस आयुक्त श्री बी0पी0 जोगदण्ड, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुनील बजाज, श्री कृष्ण मुरारी शुक्ला, श्रीमती बीना आर्या सहित सम्बन्धित अधिकारी, मीडिया बन्धु व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगणों द्वारा देखा गया।
सजीव प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात सुशासन विकास रोजगार, डबल इंजन की सरकार के 06 वर्षों की उपलब्धियों व जनपद में विधानसभावार कराए गये कार्यों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा इसके पश्चात प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
मा0 सांसद ने प्रेसवार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन, विकास, रोजगार व डबल इंजन की सरकार, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है, जिससे देश प्रदेश व जनपद का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश व कानपुर का निरंतर विकास हो रहा है। 06 वर्षों में कानपुर के नागरिकों को वो मिला है, जो 70 वर्षों में नहीं मिला, कानपुर को एयरपोर्ट की सौगात मिली जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और जल्द ही उसका शुभारम्भ होने वाला है। कानपुर वासी मेट्रो का सपना देखते थे आज वह सपना भी पूर्ण हो गया है और कानपुर मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाता है। कानपुर में रिंग रोड की आवश्यकता बर्षों से थी मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रिंग रोड की भी सौगात दी गई, जिसका कार्य प्रारंभ है, भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ है, और जल्द ही उसका भूमि पूजन होगा। मा0 प्रधानमंत्री जी ने जब स्मार्ट सिटी के शहरों की घोषणा की तो उसमें कानपुर का भी नाम था। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर में अनेकों कार्य कराकर शहर को स्मार्ट बनाने का कार्य किया गया, द स्पोर्ट्स हब जिसमें अनेक प्रकार के खेल खेले जाने की व्यवस्था है, ग्रीन पार्क स्टेडियम जिसको स्मार्ट सिटी से डेवलपकर, उसमें अनेक प्रकार की सुविधाओं को विकसित किया गया तथा ग्रीन पार्क में इतिहास को जानने के लिए विजिटर गैलरी विकसित की गई, जिससे लोग उसका भ्रमण कर ग्रीन पार्क के इतिहास को जान सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कानपुर में आनन्देश्वर कारीडोर भी स्मार्ट सिटी से बनने जा रहा है। चुन्नीगंज में कन्वेन्शन सेन्टर का निर्माण आदि शामिल है। कानपुर एक नया कानपुर के रूप में विकसित हो रहा है। इसके अतिरिक्त कानपुर वासियों को कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे, अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की भी सौगात मिल चुकी है, जिसका लाभ आने वाले समय में सबको मिलेगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके कल्याण के लिए अनेक योजनायें ला रही है, जिसका धरातल पर क्रियान्वयन किया जा रहा है और समाज के अन्तिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी जो भी योजनाएं हैं पारदर्शी है प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। पारदर्शी सरकार, सुशासन जिसको कहते हैं, आज उत्तर प्रदेश से गुन्डाराज बिल्कुल समाप्त हो गया है। नारी सशक्तिकरण का यदि कहीं कार्य हुआ है तो वह उत्तर प्रदेश में हुआ है, आज उत्तर प्रदेश की बहन बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। प्रदेश सरकार ने नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ नारी सम्मान के लिए भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास यह नारा नहीं है यह मंत्र है, जिसके साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
———————
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*