कानपुर नगर 21 मार्च*हृदय रोग संस्थान डीएम कार्डियक एनेस्थीसिया की सीटें बढ़ी।
हृदय रोग संस्थान, कानपुर प्रदेष का पहला ऐसा सेन्टर था जहाॅ प्रदेष में पहली बार डीएम (कार्डियक एनेस्थीसिया कोर्स) त्रिवर्षीय सुपर स्पेषियलिटी कोर्स 3 सीटो के साथ वर्ष 2020 में प्रारम्भ हुआ था। अब दिनांक 16.03.2023 को एनएमसी द्वारा संस्थान में रोगियों की बढ़ती हुयी संख्या एवं बृहत स्तर पर चल रहे उपचार कार्य को देखते हुये सीटों की संख्या 3 से बढ़ाकर 6 करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। यहाॅ यह बताना प्रासंगिक है कि एसजीपीजीआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, आरएमएल लखनऊ सहित प्रदेष के किसी भी संस्थान/मेडिकल कालेज में यह कोर्स अभी तक प्रारम्भ नही हुआ है। प्रदेष में नये-नये मेडिकल कालेजों के खुलने के साथ-साथ बड़ी संख्या में आईसीसीयू एवं कैथलैबो की स्थापना हो रही है, इनके संचालन के लिए कार्डियक एनेस्थीसिया की विधा में षिक्षित-प्रषिक्षित एवं पारंगत मानव संसाधन की आवष्यकता बहुत बढ़ी संख्या में शीघ्र ही पड़ने वाली है।
प्रदेष में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए हृदय रोग संस्थान हमेषा अग्रणी रहा है। इस कोर्स को संस्थान में प्रारम्भ कराने एवं सीटो को बढ़ाने मंे विषेष योगदान श्री आलोक कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव चिकित्सा षिक्षा उ0प्र0, श्रीमती श्रुति सिंह, आईएएस, महानिदेषक, चिकित्सा षिक्षा एवं प्रषिक्षण, उ0प्र0 एवं उनकी टीम का रहा है, जिन्होने इसके लिए सभी औपचारिकताएं युद्ध स्तर पर पूर्ण करायी है।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,