January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 14/11/25*डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*

कानपुर नगर 14/11/25*डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*

कानपुर नगर 14/11/25*डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*

*सीएसआर फंड से जिला पुस्तकालय को दिया जा रहा है आधुनिक स्वरूप*

*डीएम ने जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश*

कानपुर नगर।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज लाल इमली चौराहा स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम की पहल पर सीएसआर फंड से यह पूरा विकास कार्य कराया जा रहा है, जिससे छात्रों को बेहतर और आधुनिक अध्ययन सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पुस्तकालय परिसर में 350 फीट की सबमर्सिबल बोरिंग का कार्य पूरा हो चुका है। नई बिल्डिंग की छत का वाटरप्रूफिंग कार्य भी समाप्त हो चुका है, जबकि पुरानी बिल्डिंग की छतों का वाटरप्रूफिंग कार्य प्रगति पर है। डीएम ने इन कार्यों की गुणवत्तापूर्ण गति सुनिश्चित करने और जनवरी के अंत तक हर हाल में काम पूरा कराने को कहा।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे छात्रों से बातचीत भी की। डीएम ने उनकी बात ध्यान से सुनी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की बैठने की क्षमता बढ़ाई जाएगी, पुराने कक्ष खाली कराए जाएंगे और आवश्यकता के अनुसार एसी, एग्जॉस्ट फैन, जनरेटर, नई कुर्सियाँ और अध्ययन टेबल उपलब्ध कराए जाएँगे।

डीएम ने कहा कि राजकीय जिला पुस्तकालय शहर के विद्यार्थियों के लिए एक शांत और महत्वपूर्ण अध्ययन स्थल रहा है। सीएसआर फंड की मदद से इसे आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है, जिससे परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar