*Breaking News kanpur*
कानपुर नगर 11 जनवरी 26*भाजपा सरकार में अब आम जीवन जीना हुआ मुश्किल, राहें आसान नहीं,, कहीं फर्जी मुकदमा तो कहीं राह चलते उपद्रवियों का वार
*भ्रष्टाचार और अपराध को उजागर करना शहर में भाजपा सरकार में अब आम जीवन जीना हुआ मुश्किल, राहें आसान नहीं,, कहीं फर्जी मुकदमा तो कहीं राह चलते उपद्रवियों का वार*
*नगर निगम विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वाले 6 पार्षदों में अंकित मौर्या उपद्रवियों के निशाने पर पहले पार्षद बने*
*पार्षद अंकित मौर्य की गाड़ी पर पथराव,सियासी तनाव चरम पर कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे पार्षद अंकित मौर्य की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया। घटना में पार्षद सुरक्षित रहे, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया*।
*पार्षद ने इसे हादसा नहीं बल्कि साजिश बताते हुए नगर निगम सदन में चल रहे विवाद से जोड़ा है।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पार्षद अंकित मौर्य ने सहयोगी पार्षदों के साथ प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है*।
*भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं*।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*