January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात8जनवरी26*आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी जनपद कानपुर देहात का दिनांक 09 व 10 जनवरी का भ्रमण कार्यक्रम*

कानपुर देहात8जनवरी26*आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी जनपद कानपुर देहात का दिनांक 09 व 10 जनवरी का भ्रमण कार्यक्रम*

कानपुर देहात8जनवरी26*आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी जनपद कानपुर देहात का दिनांक 09 व 10 जनवरी का भ्रमण कार्यक्रम*

कानपुर देहात *मुख्य विकास अधिकारी विधान जायसवाल ने बताया कि श्री जी.एस. प्रियदर्शी, आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी जनपद कानपुर देहात का दिनांक 09.01.2026 एवं 10.01.2026 को जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
नोडल अधिकारी द्वारा दिनांक 09.01.2026 (शुक्रवार) को समय अपरान्ह 2:00 बजे से 02:30 बजे तक जनपद कानपुर देहात में ग्रोथ सेन्टर, जैनपुर मार्ग (नवीपुर गजनेर मार्ग) के कि०मी० 01 से 04 (800) में चौड़ीकरण / सुदृढीकरण का कार्य का निरीक्षण किया जाएगा । अपरान्ह 2:30 बजे से 03:00 बजे तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में विकसित किये जाने का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। अपरान्ह 03:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। दिनांक 10.01.2026 (शनिवार) पूर्वान्ह 10:30 बजे से ग्राम पंचायत कछगांव, विकास खण्ड मलासा में खुली बैठक करेंगे,जिसमें ग्राम में संचालित भौतिक कार्यों एवं लाभार्थियों का सत्यापन, 01 वर्ष की अवधि में आयोजित सहसील एवं थाना समाधान दिवसों एवं आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रैण्डग आधार पर पुष्टि की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में उपरोक्तानुसार आयोजित ग्राम चौपाल / समीक्षा बैठक / स्थलीय सत्यापन हेतु सभी संबंधित अधिकारी अद्यतन सूचनाओं सहित ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।