July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात29जून24*दानवीर भामाशाह की जयन्ती पर ईको पार्क माती में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।*

कानपुर देहात29जून24*दानवीर भामाशाह की जयन्ती पर ईको पार्क माती में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।*

कानपुर देहात29जून24*दानवीर भामाशाह की जयन्ती पर ईको पार्क माती में आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।*

*व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती*

*जनपद के सर्वोच्च कर दाता एम0एस0 शिवानी डिटर्जेन्ट प्राइवेट लिमिटेड व एनआईएफ प्राइवेट लिमिटेड आइसक्रीम डिवीजन को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित।*

कानपुर देहात 29 जून 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह की जयन्ती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में सामुदायिक भवन ईको पार्क माती में भव्यपूर्ण रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में दानवीर भामाशाह के जीवनवृत्त पर आधारित नाटिका, नृत्य का प्रस्तुतीकरण संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दानवीर भामाशाह को नमन करते हुए कहा कि हमें दानवीर भामाशाह के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित व्यापारी बन्धुओं से कहा कि शासन द्वारा व्यापारियों को व्यापार में सुविधा, व्यापारियों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।उन्होंने कहा शासन द्वारा व्यापारी बंधुओ को व्यापार में सहयोग हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ व्यापारी बन्धु सम्बन्धित विभागों से प्राप्त कर सकते है, जिला प्रशासन व्यापारियों के उन्नयन हेतु सदैव तत्पर है। उन्होंने व्यापारी बन्धुओं से ऐसे कार्यक्रमों में अधिक संख्या में सहभागिता हेतु अपील की, उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धु व प्रशासन के मध्य निरंतर संवाद आवश्यक है, जिससे व्यापारी बन्धुओं की समस्याओं को ससमय निस्तारण कराया जा सके, अन्त में उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के व्यापारी बन्धुओं को व्यापार में अधिक से अधिक सहायता प्रशासन से मिले। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सर्वोच्च कर दाता दो व्यापारी संस्थाओं जिसमें एमएस शिवानी डिटर्जेन्ट प्राइवेट लिमिटेड, एनआईएफ प्राइवेट लिमिटेड आइसक्रीम डिवीजन को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। भामाशाह के जीवन पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों (तान्या, दिव्यांशी) को भी जिलाधिकारी द्वारा मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपायुक्त राज्यकर अमित कुमार अग्रवाल, सहायक आयुक्त राज्यकर अजय विक्रम, जीएसटी अधिकारी, उपायुक्त उद्योग मो0 सउद, राज्यकर अधिकारी विवेक कुमार विश्नोई, व्यापार मण्डल के विभिन्न पदाधिकारीगण, सम्मानित व्यापारी बन्धु, छात्र-छात्राऐं, समूह की महिलायें, राज्यकर विभाग से उमेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.