कानपुर देहात27जून24*युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के उरसान गांव में बुधवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
रवि कुमार कटियार, पुत्र स्वर्गीय कन्हैया कुमार, उम्र करीब 30 वर्ष, ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई तो वे रोने-बिलखने लगे। रवि कुछ दिनों से अवसाद में थे।
सूचना मिलने पर डेरापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार अपनी टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रवि अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं। परिवार का हाल बहुत खराब है और सभी शोक में डूबे हुए हैं। रवि तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी का है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*