कानपुर देहात26जून24*विद्युत करंट की चपेट में आकर ग्राम-तरौंदा में दो दुधारू पशुओं की हुई मौत।*
*ऑपरेशन विजय ने संघर्ष कर पीड़ितों को दिलाया न्याय 02 लाख 60 हजार रुपए मुआवजा दिलाने हेतु की कार्रवाई।*
दिनांक 25 जून 2024 ग्राम तरौंदा, थाना गजनेर, कानपुर देहात में बिजली के खंभे की चपेट में आकर दो गर्भवती दुधारू भैंसों की मौके पर मौत हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित नरेंद्र सिंह ने थाना गजनेर व बिजली विभाग में परंतु एक दिन बीट जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने यह मामला ऑपरेशन विजय को बताया जिसकी सूचना मिलते ही ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एड. हाईकोर्ट), संजय यादव (जिला अध्यक्ष कानपुर देहात) एवं राधेश्याम यादव (जिला अध्यक्ष कानपुर नगर)पुष्पेंद्र कुमार(महा सचिव),प्रदीप कुमार(विधानसभा अध्यक्ष),रविशंकर(विधानसभा अध्यक्ष),हिमांशु गुप्ता, शिवशंकर, विनोद विश्वकर्मा, सैकड़ो ऑपरेशन विजय योद्धा ग्राम तरौंदा तत्काल पहुंचकर घटना की जांच कर सत्य पाया जिसके उपरांत प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव ने दक्षिणांचल विद्युत विभाग के निर्देशक श्री राजीव शर्मा जी से बात कर एवं अकबरपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी सामान्यीय तनु उपाध्याय जी से त्काल कार्रवाई हेतु बात की जिसके उपरांत घटनास्थल पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप सोनी एवं अवर अभियंता विनोद कुमार एवं क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर जांच पाया कि पीड़ित को हुआ 02 लाख 60 हजार रुपए का नुकसान के अनुसार मुआवजा दिलाने हेतु अपनी रिपोर्ट बनाई व पुलिस क्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर तत्काल पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने पहुंचकर मृतक जानवरों का पोस्टमार्टम किया । ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी की मौजूदगी में तकरीबन 2 घंटे की इस कार्रवाई के उपरांत ग्राम तरौंदा में क्षतिग्रस्त विद्युत खंबे एवं लाइन को तत्काल प्रभाव से बदला गया एवं पीड़ित परिवार को 2 लाख 60 हजार रुपए मुआवजा दिलाने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कागजी कार्यवाही को पूरा किया एवं भरोसा दिलाया कि अगले 15 से 20 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल जाएगा । ऑपरेशन विजय के इस सहयोग एवं तत्काल कार्यवाही से पीड़ित परिवार के साथ-साथ ग्राम तरौंदा के सभी ग्रामवासी बहुत प्रसन्न हुए एवं ऑपरेशन विजय के निस्वार्थ सहयोग की सराहना की । ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी ने सभी ग्रामीण लोगों को भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी आने पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन