ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर देहात26अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी का साक्षात्कार।
कानपुर से सम्वाददाता रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
गरीब किसान की आवाज और एलडी पार्टी लोक दल नेता कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष राजकुमार तिवारी जी ने मजदूर किसान की आवाज उठाने का हमेशा काम करते रहे यूपी आज तक की एंकर रेशमा बेगम को राजकुमार तिवारी जी ने दिया इंटरव्यू बताया कि हमारी पार्टी गरीब मजदूरों के लिए काम करती है और सरकार की हर गलत नीतियों पर आवाज उठाती है चाहे नोटबंदी का मुद्दा रहा हो काला धन वापसी लाने का मुद्दा रहा हो 2 करोड़ नौकरी देने का मुद्दा रहा हो किसानों का मुद्दा रहा हूं महिला सुरक्षा को लेकर मुद्दा रहा हो चाहे मणिपुर का मुद्दा रहा हो चाहे हाथरस कैश का मुद्दा रहां हो मौजूद पार्टी सरकार की गलत नीतियों पर आवाज उठाने का काम करती रही जनता परेशान हो चुकी है सन 2024 में जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी माननीय कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ तमाम विपक्षी नेता एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी सरकार को चुनाव में हटाने का काम करेगी सन 2024 में जनता इनको सबक सिखाएगी जनता परेशान हो चुकी है।
More Stories
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई रविवार भगवान विष्णु के धाम से आज के दर्शन
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत