May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात25फरवरी25**रोजगार मेले में 123 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

कानपुर देहात25फरवरी25**रोजगार मेले में 123 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

कानपुर देहात25फरवरी25**रोजगार मेले में 123 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात तथा अंनतराज फार्मेसी संस्थान अकबरपुर के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय तनाव प्रबंधन तथा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरूआत में उपस्थित अभ्यर्थियों का आई०आई०टी० कानपुर नगर से आये काउन्सलर सनी कुमार तथा रीता शुक्ला द्वारा तनाव प्रबन्धन तथा अभ्यर्थियों को कैरियर निर्माण में होनें वाली बाधाओं तथा तनाव से निपटने के उपाय तथा सरकार द्वारा इस दिशा में किये जाने वालें प्रयासों को साझा किया। तत्पश्चात् मेलें मे निजी क्षेत्र की 11 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करने वाले 270 अभ्यर्थियों में से 123 का विभिन्न पदों हेतु प्राथमिक चयन किया गया। मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी, विनोद सचान, प्रधानाध्यापक, अनन्तराज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सीमा कटियार, अमर सचान, प्रबन्धक, तेज प्रताप सत्यार्थी, वरिष्ठ सहायक, अनुज कुमार यंग प्रोफेनल, विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक जिला सेवायोजन कार्यालय तथा संस्थान के समस्त स्टॉफ का सहयोग मिला।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.