कानपुर देहात24मार्च*रूरा पुलिस से बेखौफ दबंग ढ़ा रहे है कहर
जनपद कानपुर देहात के कस्वा रूरा में बार्ड न0 1 सुभाष नगर निवासी प्रार्थिनी ऊषा गुप्ता पत्नी रमाशंकर गुप्ता ने माननीय पुलिस अधीक्षक को दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि विगत दिनाँक 17 मार्च 2022 को प्रार्थिनी घर मे अकेली थी तभी रात को 9 बजे मोहल्ले के अजय और विजय निषाद पुत्रगण छेदीलाल अपनी चार पहिया वाहन गली में मोड़ने के लिए आये और सीढियो को लेकर गली गलौज करने लगे।
प्रार्थिनी ने थाना रूरा को इस प्रकरण से जब अवगत कराया तो थाने से आये दरोगा जी के सामने ही दबंग लोग मुझे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे, इतना सबकुछ सुनने के बाबजूद दरोगा जी ने उन दबंगो से कुछ भी न कहकर मुझे ही घर के अंदर जाने के लिए कहा और मैं अंदर जाकर गेट बंद कर लिया।
परन्तु फिर सुबह 18 मार्च 2022 को प्रार्थिनी ने दरवाजा खोला तो पुलिस की सह से हौसला बुलन्द दबंग अपने साथ मनोज,प्रमोद पुत्रगण राम स्वरूप कुशवाहा तथा सोनू, अंकुश पुत्रगण अनंतू कुशवाहा को लेकर मेरे घर के अंदर आये और प्रार्थिनी के साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगे।
प्रार्थिनी ने जब पुनः थाने में सूचना दी तो थाने में मुझे व मेरे पुत्र को बिठा लिया और एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर सभी को छोड़ दिया।
अब दबंग विपक्षी लोग मुझे व मेरे परिवार को डराते व जान से मारने की धमकी देते है प्रार्थिनी का पूरा परिवार बुरी तरह भयभीत व डरा हुआ है।
प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक से अपनी व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्रकरण से साफ जाहिर होता है कि रूरा पुलिस दबंगो का खुलेआम साथ दे रही है।
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल की ओर से रूरा पुलिस से अनुरोध है कि आप दबंगो का साथ न देकर पीड़िता के साथ न्याय करे।
एडिटर इन चीफ यूपीआजतक
More Stories
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*