July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात24फरवरी25**महाशिवरात्रि के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से बाणेश्वर मंदिर का किया अवलोकन, दिये निर्देश।*

कानपुर देहात24फरवरी25**महाशिवरात्रि के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से बाणेश्वर मंदिर का किया अवलोकन, दिये निर्देश।*

कानपुर देहात24फरवरी25**महाशिवरात्रि के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से बाणेश्वर मंदिर का किया अवलोकन, दिये निर्देश।*

*मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा।*

महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से डेरापुर तहसील अन्तर्गत बनीपारा स्थित बाणेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, जल, प्रकाश, चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि महाशिवरात्रि का पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मन्दिर परिक्रमा परिसर, मेला परिसर, श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर भूमिका राज बहादुर, क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह, पुलिस अधिकारी, मन्दिर पुजारी, मेला प्रबन्धन कमेटी के सदस्य तथा अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.