कानपुर देहात23सितंबर24*विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित हुई बैठक*
*कार्ययोजना बनाकर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जाये साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव।*
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जाएगा, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलाये जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों में सुधार लाते हुए संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे जनपद की रैंकिंग, शीर्ष जनपदों में रहे तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का उद्देश्य सार्थक हो सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित करायें जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फागिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माह जुलाई में चलायें गये अभियान के फीडबैक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के अन्तर्गत शासन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधि संचालित करायें जाने के निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाये जा रहे आयुष्मान पखवाड़ा की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ को आयुष्मान पखवाड़ा के अन्तर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों की नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत अधिकतम उपलब्धि वाले चिकित्सालय अनन्तराज हास्टिपल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां, श्री गौरी हास्पिटल, सीएचसी गजनेर, सीएचसी रसूलाबाद, ओम हॉस्पिटल सीएचसी सिकन्दरा को प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीपीओ, पशु चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*