कानपुर देहात23मई24*ब्रह्मपुत्र मेल से गिरकर घायल युवक की मौत।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
रूरा: क्षेत्र के इंजुयारामपुर गांव के समीप निकली दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर सुबह करीब पांच बजे एक युवक गिरकर घायल जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली के कपासहेड़ा निवासी गौरव पुत्र अशोक साह उम्र 23 अपने साथियों अभय ,शिवम,परमजीत,ज्ञानी,दिलशाद,गोलू,पंकज के साथ ब्रह्मपुत्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से मृतक गौरव की बहन माया के यहां भागलपुर बिहार जा रहा था। मृतक गौरव ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा था।जहां इंजुआरामपुर गांव के पास अप लाइन पर खंभा नंबर 1065/17.18 के बीच झपकी आने पर गिर गया,और बुरी तरह जख्मी हो गया।साथियों ने ट्रेन की चैनपुलिंग कर ट्रेन रोकी और घायल के पास जाकर ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सीएचसी रूरा लेकर आए। जहां डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने मृत घोषित कर दिया।कस्बा इंचार्ज राकेश सिंह ने बताया शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें