October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात23अक्टूबर*लोगों की जिंदगियों के साथ एक डॉक्टर कर रहा खिलवाड़

कानपुर देहात23अक्टूबर*लोगों की जिंदगियों के साथ एक डॉक्टर कर रहा खिलवाड़

जनपद कानपुर की खास खबर

कानपुर देहात23अक्टूबर*लोगों की जिंदगियों के साथ एक डॉक्टर कर रहा खिलवाड़

पप्पू मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा निवासी ग्राम सिहारी को कच्छ गांव थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी है प्रार्थी अपनी पुत्री आरती मिश्रा उम्र करीब 12 साल जिस के भांव के ऊपर मस्से का ऑपरेशन दिनांक 2 तारीख 10वां महीना सन 2022 को कराने हेतु जनता अस्पताल डॉ एस आर बंगाली प्राथमिक चिकित्सा खलवा मुहाल पुखरायां है जहां मैं अपनी पुत्री आरती मिश्रा का ऑपरेशन कराने आया ऑपरेशन होने के एक दिन बाद दिनांक 3 तारीख 10वां महीना सन 2022 को दोबारा बुलाया गया फिर डॉक्टर ने इंजेक्शन व दवा बिटिया आरती को दी ,वह घर लेकर गए पिता बिटिया को घर में छोड़कर खेत चले गए जब मैं खेत से वापस आया तो बिटिया ने शाम करीब 6:00 बजे दवा मांगी इसके बाद बिटिया ने एक खुराक दवा खाए दवा खाने के करीब आधे घंटे बाद दवा का रिएक्शन शुरू हुआ बिटिया की हालत बहुत खराब हो गई जिससे बिटिया तड़पने लगी हालत अत्याधिक गंभीर होने की वजह से आनन-फानन में पड़ोसी की मदद के द्वारा रात् 10:00 बजे अस्पताल पहुंचे अस्पताल बंद था फिर डॉक्टर के घर गए घर से बुला कर लाए और फिर से बिटिया को चेक किया और एक इंजेक्शन नस में लगा दिया वहीं से बिटिया की दम घुटने लगी इसके बाद कानपुर नौबस्ता स्थित पैरामाउंट हॉस्पिटल में दिनांक सुबह 3:00 बजे बिटिया को एडमिट किया गया उस हॉस्पिटल में बिटिया को आराम मिली वहां के डॉक्टर ने यह भी कहा कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बिटिया की जान बचाना मुश्किल होता डॉ एस आर बंगाली फर्जी डॉक्टर है जिसके पास कोई डिग्री नहीं है मोबाइल नंबर लोगों को गलत देता है ना कोई सीसी कैमरा लगा है गंदगी यों में दवाइयां रखता है उसके अस्पताल में 7 वर्कर काम करते हैं कंपाउंडरों द्वारा मरीजों को दवाइयां दिलाई जाती है जिसके वजह से लोगों को हानि होती है जानकारी के लिए मीडिया पहुंची तो डॉ एस आर बंगाली मीडिया को देख कर भाग गए और कंपाउंडरों से कहकर क्लीनिक पर ताला लगवा दिया और जिसकी सूचना चौकी थाने में भी हो गई है पप्पू मिश्रा द्वारा दी गई है पत्रकारों ने पीड़ित को ले जाकर थाना भोगनीपुर में कंप्लेंट दर्ज कराई यूपी आजतक के पत्रकारों को थाना एसएचओ ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पत्रकार। डॉक्टर पत्रकारों को देख कर भाग गया , पत्रकारों ने कंपाउंडरों से की बात , क्लीनिक की बनाई वीडियो जहां पर दवाइयां बड़ी गंदी स्थिति में रखी हुई है कंपाउंडर से बात करने में कई खुलासे सीसी कैमरा नहीं लगा है कंपाउंडरों ने बताया मोबाइल नंबर फर्जी दिया जाता है पर्चा भी नहीं दिया जाता है बिन पर्चे की दवा दी जाती है 1 दिन में कम से कम 100 150 से मरीज आते हैं हम सात से आठ लोग यहां काम करते हैं अभिषेक कुमार के द्वारा बताए गए

रेशमा बेगम के साथ साहिबे आलम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

Taza Khabar