कानपुर देहात22मई24*कार द्वारा बाइक को टक्कर मार देने में दो लोग घायल।
पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,जिसमे बाइक सवार घायल होने पर स्थानीय लोगो के द्वारा सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
पिलखनी गांव के गोविन्द सिंह 35 वर्ष और संदीप कुमार 30वर्ष बाइक में सवार होकर पुखरायां में खरीदारी के लिए आए हुए थे,जहां से वापस अपने गांव जाते समय झांसी और कानपुर हाइवे पर उल्टी साइड से कार आ रही थी,जोकि बाइक सवार को टक्कर मारती हुई,कार पेड़ से टकरा गई जिसमे कार सवार बाल बाल बचे,वही पर बाइक सवार घायल होने पर स्थानीय लोगो के द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया जहां पर डा राजवीर सिंह के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनो घायलों की हालत गंभीर होने पर गोविन्द सिंह और संदीप कुमार को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई
जौनपुर12जुलाई25*जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया.!*