July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात22फरवरी25*मिशन रोजगार अभियान अन्तर्गत विदेशों में रोजगार हेतु करें आवेदन*

कानपुर देहात22फरवरी25*मिशन रोजगार अभियान अन्तर्गत विदेशों में रोजगार हेतु करें आवेदन*

कानपुर देहात22फरवरी25*मिशन रोजगार अभियान अन्तर्गत विदेशों में रोजगार हेतु करें आवेदन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग तथा एनएसडीसी नयी दिल्ली की संयुक्त पहल कें अन्तर्गत “विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे, तथा नर्सिंग और होमकेयर योग्यताधारी महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियों उपलब्ध करायी गयी है। ये रिक्तियाँ क्रमशः इजराइल, जर्मनी और जापान में केयर गिवर, पेशेंट केयर एवं नर्सिंग क्षेत्र की है जिनका विस्तृत विज्ञापन रोजगारसंगम.उप.गोव.इन पोर्टल पर उपलब्ध है। समस्त इच्छुक योग्यताधारी पुरूष / महिला अभ्यर्थी पोर्टल पर रिक्ति देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रिक्तियों का विवरण निम्नवत है-(1) इजराइल : आयु सीमा- 25 से 45 वर्ष।वेतन-5880 एनआईएस (रू0 1,31818आईएनआर लगभग) कुल रिक्ति-5000 कुल खर्च-रू0 142,885 (लगभग) जॉब रॉल-होम बेस्ट केयरगिवर योग्यता-सटिफिकेट इन केयरगिवर (990 घंटे का) / नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, नर्स असिसटेंट, मिडवाइक में डिप्लोमा अथवा जी०डी०ए०/ए०एन०सी०/ बी०एस०सी० नर्सिंग / पोस्ट बी०एस०सी० नर्सिंग कम से कम 03 वर्ष का वैध पासर्पोट/अग्रेजी का ज्ञान।(2) जर्मनीः आयु सीमा- 24 से 40 वर्ष। वेतन-यूरो 2,600 डयूशमार्क (रू0 2,29925 आई एन आर लगभग) कुल रिक्ति-250 कुल खर्च-रू0 30,000 (लगभग) जॉब रॉल-असिस्टेंट नर्स योग्यता-बी०एस०सी० नर्सिग अथवा जी०एन०एम०/01 साल का अनभव(3) जापानः आयु सीमा 20 से 27 वर्ष। वेतन-2,15,666 येन (रू0 1,16,976 आई एन आर लगभग) कुल रिक्ति-50lकुल खर्च-रू0 193,000 (लगभग) जॉब रॉल-केयर गिवर।योग्यता-जी०डी०ए० के साथ 03 माह का अनुभव अथवा ए०एन०एम० / जी०एन०एम० /बी०एस०सी० नर्सिंग के साथ इटर्नशिप आवेदन एवं रिक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात से सर्पक किया जा सकता है। आवेदन पूर्णतया ऑनलाइन है, तथा सेवायोजन विभाग के पार्टल रोजगारसंगम.उप.गोव.इन पर पंजीकृत होकर ही किया जा सकता है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.