October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात22अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अबतक की बड़ी खबरें

कानपुर देहात22अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अबतक की बड़ी खबरें

कानपुर देहात22अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अबतक की बीफ खबरें

[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: **शस्त्र अधिनियम में दोषी को अदालत ने अर्थदंड से किया दण्डित*
**अर्थदंड अदा न करने पर भुगतनी होगी अतरिक्त सजा*

कानपुर देहात।गजनेर थाना क्षेत्र के चौबीस साल पुराने दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले की सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने सोमवार को आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए उसे अर्थदंड से दण्डित किया है।
वर्ष 2000 में गजनेर थाना पुलिस ने बरौर क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी अनुराग सचान के कब्जे से तलाशी के दौरान नाजायज असलहा बरामद कर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था।इसके साथ ही मामले की विवेचना कर आरोप पत्र अदालत में पेश किए थे।जिसकी सुनवाई न्यायालय में लंबे समय से लंबित चल रही थी।वर्तमान में उक्त मामले के शीघ्र निस्तारण के लिए सी जे एम कोर्ट के आदेश पर मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी।सोमवार को अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अभियुक्त को दोष सिद्ध करते उसे 2000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।इसके साथ ही दोषी के अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में अदालत ने दोषी को 10 दिन के साधारण कारावास की सजा भुगतने के आदेश दिए हैं।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *पुलिस स्मृति दिवस पर एस पी ने शहीद पुलिस कर्मियों कोअर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि*
कानपुर देहात ।“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर सोमवार पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन/ पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हे भावभीनीश्रद्धांजलि दी /

मालूम हो कि अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद पुलिस के जवानों की याद में “पुलिस स्मृति दिवस”का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भाँति सोमवार को जनपदीय पुलिस लाइन में किया गया। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन में प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । तथा गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी । श्रद्धांजलि व शोक सलामी के पश्चात कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान एस .पी ने आत्म बलिदान करने वाले पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा सुनाते हुए कहा कि कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है व उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनके साथ है।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *अकबरपुर विकास खण्ड परिसर में दिव्यांग बच्चों के कल्याण व समृद्ध बनाए जाने किया जाएगा कैम्प आयोजन*

*कैंप में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चे करें प्रतिभाग मुख्य विकास अधिकारी ने की अपील*

कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.10.2024 को विकास खण्ड परिसर अकबरपुर, कानपुर देहात में दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं इनको समृद्ध बनाए जाने के उद्देश्य से एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुए कार्यों का विभाजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका मिलकर सभी दिव्यांग बच्चों को ग्राम में एक नियत स्थल पर एकत्रित करेंगी तत्पश्चात् खण्ड विकास अधिकारी, अकबरपुर दिव्यांग बच्चों को विकास खण्ड अकबरपुर तक लाने ले जाने की समुचित व्यवस्था करेंगे। इसके आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी कैम्प स्थल में उपस्थित होंगे, सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी ऐसे बच्चों को जो बाल्यावस्था में साधारणतया आम बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं उनकी गहनता से जाँच/परीक्षण करते हुए बच्चों का टीकाकरण, वजन, ऊँचाई आदि मूलभूत स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। जाँच परीक्षण के उपरान्त स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रमाण-पत्र कार्यकम और शिक्षा विभाग से नामित इंचार्ज अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होंगे उनके सहयोग से प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।
इसमें सभी लाभार्थी दिव्यांग बच्चों को शामिल करना मूल उद्देश्य है, जिससे उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विकारों को दूर करते हुए उन्हें मानसिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके।
खण्ड शिक्षा अधिकारी दिव्यांग उपकरण के वितरण का कार्य मा० जन प्रतिनिधियों से कराएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर के अथक प्रयास की अत्यन्त आवश्यकता है, जिससे इस पुनीत कार्य में कोई भी दिव्यांग बच्चा इस कैम्प में आने से वंचित न रहे और इसका समुचित लाभ प्राप्त कर सके।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने दिखाया दमखम*

कानपुर देहात। सोमवार को न्याय पंचायत सरवनखेड़ा के परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता बीआरसी प्रांगण में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कंपोजिट विद्यालय सरवनखेड़ा की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता को आरम्भ किया गया। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर की जाह्नवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की कक्षा 5 की छात्रा अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग जूनियर स्तर में 100 मीटर दौड़ में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की सुनैना, 200 मीटर दौड़ संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की प्रांशी, 400 मीटर दौड़ में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की सुनैना, खो-खो में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए लिपिक सृष्टि सिंह ने कहा कि आप सभी अपने खेल को इसी प्रकार निखारते रहिये जिससे आगे ब्लॉक, जिला, मंडल तथा प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भी जीत हासिल हो। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनीता कुमारी, ऋषभ बाजपेई, विपिन त्रिवेदी, प्रीती त्यागी, धर्मेंद्र सचान, गोरेंद्र कुमार सचान, पियूष मिश्रा, विटिकेश्वर, सुमन यादव, शालपर्णी, नीतू, सहायक लेखाकार मनोज कुमार, लिपिक सृष्टि सिंह, खेल प्रतियोगिता प्रभारी हाकिम सिंह, संजीव कुमार, अर्चना, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *जनपद में सभी उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध- कृषि विभाग*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक 21.10.2024 को इफको, एन.पी.के 12ः32ः16 की कानपुर में रैक लग रही है। जिसमें जनपद को 1065 मै.टन (21300 बैग) प्राप्त होगी जिसे समितियों के माध्यम से कृषकों में वितरण किया जायेगा।
रबी अभियान 2024-25 में रबी की फसलों मे गेंहू, राई-सरसो, चना, मटर एवम मसूर आदि की बुआई कृषकों द्वारा की जा रही है। जनपद मे रबी 2024-25 में अक्टूबर माह में यूरिया उर्वरक का लक्ष्य 3284 मै.टन जिसके सापेक्ष यूरिया 28125 मै0टन की उपलब्धता है। जिसमे 2564 मेै0टन का वितरण किया जा चुका है तथा 25561 मै0टन अवशेष है। डी.ए.पी उर्वरक का माह का लक्ष्य 6783 मै.टन के सापेक्ष डी0ए0पी0 8397 मै0टन उपलब्धता है। जिसमे 3,835 मेै0टन का वितरण किया जा चुका है तथा 4,561 मै0टन अवशेष है। एम.ओ.पी उर्वरक का माह का लक्ष्य 177 मै.टन है। जिसके सापेक्ष एम0ओ0पी0 723.11 मै0टन की उपलब्धता है। जिसमें 124.05 मेै0टन का वितरण किया जा चुका है तथा 699.06 मै0टन अवशेष है। एन.पी.के उर्वरक का माह का लक्ष्य 495 मै.टन के सापेक्ष एन0पी0के0 3886.7 मै0टन की उपलब्धता है जिसमंे 1237.3 मेै0टन का वितरण किया जा चुका है तथा 2649 मै0टन अवशेष है। एस.एस.पी उर्वरक का माह का लक्ष्य 327 मै.टन के सापेक्ष एस0एस0पी0 1020 मै0टन की उपलब्धता है जिसमे 156.4 मेै0टन का वितरण किया जा चुका है तथा 864 मै0टन अवशेष है। जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा आवश्यकतानुसार उर्वरक की रैक जनपद को प्राप्त हो रही है।
साधन सहकारी समितियों में उर्वरकों के वितरण के पश्चात् यूरिया उर्वरक की 7965 मै0टन की उपलब्धता है इसी प्रकार डी.ए.पी उर्वरक की 2161 मै0टन की उपलब्धता है। एन0पी0के0 उर्वरक की 62 की उपलब्धता है, इसी प्रकार समितियों में दिनांक 21.10.2024 को डी.ए.पी उर्वरक की उपलब्धता समितिवार है। जिसमें सा0सह0समिति अमरौधा में 13.4 मै.टन, भन्देमऊ में 39.6 मै.टन , जैतपुर शिवली में 12.75 मै.टन, कसोलर में 13.85 मै.टन, किसान बीज भण्डार पुखरांयाॅ 16.85 मै.टन, लक्ष्मणपुर पिलख 12.9 मै.टन, किशौरा में 9.5 मै.टन, लालपुर शिवराजपुर में 62 मै.टन, लवरसी में 15.35 मै.टन , मंगलपुर में 48.4 मै.टन, परौख में 9.15 मै.टन, सैंथा में 12.8 मै.टन, सलेमपुर महेरा 23.75 मै.टन, सम्बलपुर शिवली में 22 मै.टन, हथूमा में 16.25 मै.टन, पहलनापुर में 9.15 मै.टन, पिन्डार्थू में 22.5 मै.टन की उपलब्धता है।
समस्त कृषक बन्धुओ से अपील है कि आधार, खतौनी एवं फसल के अनुसार उर्वरक प्राप्त करें, संन्तुलित उर्वरक प्रयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पी0एम0 प्रणाम योजना संचालित की जा रही है जिसमें डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0, नैनो डी.ए.पी एवं सिंगल सुपर फास्फेट (एस0एस0पी0) तथा तिलहनी एवं दलहनी फसलों में डी.ए.पी के स्थान पर एन.पी.के एवं सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग करें। यह तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा एवं दलहनी फसलों में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है।
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित दर पर आधार, खतौनी के अनुसार फसल संस्तुति के आधार पर उर्वरकों का वितरण किया जाए। बिना पी0ओ0एस0 मशीन के किसी भी प्रकार का कोई उर्वरक वितरण न किया जाए, साथ ही स्टाॅक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर एवं रेट व स्टाॅक बोर्ड को अद्यतन रखा जाए। सभी दिये गए निर्देशों का उर्वरक वितरण में कड़ाई से पालन किया जाए।
उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *महिला आयोग की सदस्य 22 अक्टूबर को जनपद में सुनेगी समस्यायें*

कानपुर देहात

अपर जिला अधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा,महिला जनसुनवाई, निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे सर्किट हाउस माती में श्रीमती अनीता गुप्ता, मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में जनसुनवाई की जायेगी तथा तत्पश्चात महिला बन्दी गृह, बालिका, महिला गृह का निरीक्षण किया जायेगा।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *एआरपी शिक्षकों को रास नहीं आ रही नवीन एआरपी चयन प्रक्रिया*

*नवीन आदेश के बाद एआरपी शिक्षकों में मची है खलबली*

*पूर्व से कार्यरत रहे एआरपी पुनः आवेदन का अवसर प्रदान करने की कर रहे हैं मांग*

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अब अधिकतम तीन वर्ष तक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) पद पर कार्यरत रह सकेंगे। वर्तमान में कार्यरत एआरपी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इसमें विभाग के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को अब सिर्फ एक बार ही अधिकतम तीन वर्षों के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पद पर तैनात किया जा सकेगा। तीन वर्ष बाद नए शिक्षकों का इस पद पर चयन किया जायेगा। पूर्व एआरपी इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे। आदेश के बाद कार्यरत एआरपी में खलबली मची हुई है। एआरपी संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में विभाग के कई सदस्यों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन में मांग की है कि तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके एआरपी कर्मियों को आगामी चयन प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर दिया जाए। ज्ञापन में विशेष रूप से दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को जारी शासनादेश के बिंदु संख्या 3 का उल्लेख किया गया है जिसमें कहा गया है कि तीन वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद कोई भी एआरपी पुनः इस पद के लिए आवेदन करने का अधिकारी नहीं होगा। एआरपी कर्मियों का मानना है कि यह निर्देश नैसर्गिक न्याय के विपरीत है क्योंकि उन्होंने निपुण भारत मिशन और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और उनके अनुभव को दरकिनार करना उचित नहीं है।
मुख्य मांगें-
ज्ञापन में पूर्व से कार्यरत एआरपी कर्मियों को भी नवीन चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार दिए जाने की अपील की गई है। कर्मियों का दावा है कि निपुण भारत मिशन के तहत वे पहले ही आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और उनके अनुभव को अनदेखा करना अन्यायपूर्ण होगा।
आगे की रणनीति-
यदि विभाग की ओर से इस ज्ञापन पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तो एआरपी कर्मी भविष्य में इस मुद्दे को लेकर और बड़े स्तर पर विरोध की योजना बना सकते हैं या उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *आईटीआर भरना और होगा आसान, ई-फाइलिंग पोर्टल 3 लॉन्च करने की तैयारी*

नई दिल्ली/कानपुर देहात। देश में हर साल लगभग 8 करोड़ से अधिक लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं लेकिन कई बार ई-फाइलिंग प्रक्रिया तेज नहीं होने या पोर्टल के काम नहीं करने की वजह से टैक्सपेयर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन उनकी यह परेशानी अब दूर होने वाली है दरअसल इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट नया आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल 3 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। विभाग की ओर से जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में आईईसी 2 पर फाइलिंग की सुविधा मिलती है।
आईटीआर फाइल करना होगा आसान-
टैक्सपेयर्स से अधिक यूजर फ्रेंडली होगा और इससे आसानी से आईटीआर फाइल किया जा सकेगा। ईटी के नीलांजित दास की रिपोर्ट में इनकम टैक्स विभाग के एक इंटर्नल सर्कुलर के हवाले से बताया गया है कि मौजूदा इंट्रीगेटेड ई-फाइलिंग एंड सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (आईईसी) 2 का ऑपरेशन फेज खत्म हो रहा है और एक नए प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट आईईसी 3 (जो मौजूदा प्रोजेक्ट आईईसी 2 की जगह लेगा) लाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
मिलेंगे ये सुविधाएं-
इनकम टैक्स के इंटर्नल सर्कुलर के अनुसार, आईईसी प्रोजेक्ट एक ई-फाइनलिंग पोर्टल उपलब्ध करता है जो टैक्सपेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने आईटीआर दाखिल करने, वैधानिक फॉर्म जमा करने और कई अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने की इजाजत देता है। आईईसी प्रोजेक्ट का अहम पार्ट सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर ई फाइलिंग पोर्टल और आईटीबीए के जरिए पेश किए गए आईटीआर प्रोसीड करने के लिए जिम्मेदार है। टैक्स डिपॉर्टमेंट ने सर्कुलर में कहा है कि उपर्युक्त के अलावा, आईईसी एक बैक-ऑफिस (बीओ) पोर्टल प्रदान करता है जिसका उपयोग फील्ड अधिकारियों की टैक्सपेयर्स की फाइलिंग और प्रोसेसिंग डेटा तक पहुंचने तक पहुंच प्रदान करता है। बता दें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ जरूरी सुधारों के साथ नए ई-फाइलिंग पोर्टल 3 को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर ली है। यह पोर्टल इस्तेमाल में काफी आसान होगा और इसकी मदद से आयकर रिटर्न बेहद कम समय में दाखिल की जा सकेगी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने जा रहा है। इस संबंध में विभाग ने कुछ जरूरी सुधारों के साथ नए ई-फाइलिंग पोर्टल 3 को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर ली है। यह पोर्टल इस्तेमाल में काफी आसान होगा और इसकी मदद से आयकर रिटर्न बेहद कम समय में दाखिल की जा सकेगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्कुलर के मुताबिक वर्तमान में ई-फाइलिंग पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (आईईसी) 2 सिस्टम लागू है। नए प्रोजेक्ट के तौर पर आईईसी 3 को लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य तेज गति वाली आईटी तकनीकी को अपनाना है। इससे आईटीआर को वेरिफाई तथा प्रोसेस करने और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को भी तेज रफ्तार मिलेगी।
पोर्टल में होंगे अहम बदलाव-
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नया आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल लाने से पहले हितधारकों की राय ले रहा है जिससे इसे करदाताओं के अनुकूल बनाया जा सके। उसने एक समिति भी बनाई है जो तमाम मतों, सुझावों और विचारों की सूची बनाएगी जिसके आधार पर पोर्टल में अहम बदलाव किए जाएंगे।
अभी कई तरह की समस्याएं-
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा आईईसी 2 सिस्टम में कई बार तकनीकी समस्याएं देखने को मिलती हैं। पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने से उसकी गति धीमी हो जाती है। कई बार साइट क्रैश भी हो जाती है। इससे करदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई करदाता तय समय सीमा में रिटर्न दाखिल करने से भी चूक जाते हैं।
क्या है आईईसी प्रोजेक्ट-
यह प्रोजेक्ट करदाताओं को ई-फाइलिंग मंच प्रदान करता है जिसकी मदद से ऑनलाइन आयकर रिटर्न कहीं से भी दाखिल की जा सकती है। साथ ही कर मामलों से जुड़े अन्य फॉर्म को डाउनलोड करने और अन्य सेवाओं के इस्तेमाल की सुविधा भी मिलती है। करदाता अपने पुराने आईटीआर फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बंधु व व्यापार बन्धु की बैठक, दिये निर्देश*

*उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता पर करें निस्तारण : जिलाधिकारी*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग पोल हटा लिये गये है, करीब तीस पोल हटाये जाने बाकी है, जिन्हें शीघ्र हटा लिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग व एनएचएआई को समन्वय कर सर्विस रोड से विद्युत पोल को शीघ्र हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम भेजकर औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। औद्योगिक क्षेत्र जी सी जैनपुर में सी ई टी पी के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने यूपी सीडा को कार्य पूर्ण करा कर संचालन कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों व नालियों का अभियान चलाकर गड्ढा भराने व नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव न होने पाये, नाला/नालियों की साफ सफाई समय-समय पर करायी जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंने जीएम डीआईसी को निर्देशित किया कि उद्यमियों की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारियों से कहा कि वह अपनी समस्याओं/शिकायतों के निराकरण के लिए किसी भी समय आ सकते हैं जिससे समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर शीघ्र निस्तारण कराया जा सके। बैठक में कुम्भी औद्योगिक क्षेत्र स्वीकृति हेतु उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तत्पश्चात व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठाई गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं द्वारा की जा रहीं शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, सम्बन्धित अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *पर्यावरणीय गतिविधियों में शामिल होंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे*

*ईको क्लब की मदद से पौधारोपण अभियान को मिलेगी गति*

*सभी परिषदीय स्कूलों में गठित किया जाएगा ईको क्लब*

*प्रत्येक विद्यालय में मां के नाम से रोपे जाएंगे 35 पौधे*

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थी अब पर्यावरणीय गतिविधियों में भी शामिल होंगे। प्रत्येक विद्यालय में ईको क्लब फार मिशन लाइफ का गठन किया जाएगा। हर महीने इस क्लब की बैठक कर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। पौधारोपण अभियान को भी यह क्लब गति देंगे। प्रत्येक स्कूल में 35-35 पौधे मां के नाम से रोपे जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से ईको क्लब का गठन किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसी एक छात्र को इसका कैप्टन बनाया जाएगा। प्रत्येक कक्षा के दो छात्र व दो छात्राएं इसकी समन्वयक होंगी। सहायक अध्यापक व अध्यापिका को नोडल शिक्षक बनाया जाएगा। विद्यालय का प्रधानाध्यापक इसका प्रभारी होगा।
ईको क्लब के संदर्भ में 27 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक की गतिविधियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। प्रत्येक स्कूल में 35 विद्यार्थियों व उनकी मां का समूह बनाया जाएगा और फिर पौधारोपण किया जाएगा। विद्यार्थी खुद अपने परिवार और आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। क्लब के माध्यम से समय समय पर प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी और लोगों को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया जाएगा। ऊर्जा व जल बचाने के साथ-साथ अपशिष्ट प्रबंधन और जैव विविधता इत्यादि के बारे में बच्चों में समझ विकसित की जाएगी। ईको क्लब की गतिविधियां प्रत्येक शनिवार को शिक्षण अवधि के आखिरी एक घंटे में आयोजित की जाएंगी। विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति ब्लाक स्तर पर और राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी इसकी गतिविधियों की समीक्षा करेगी।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: .*एसपी ने पुलिस बलके साथ अकबरपुर कस्बे का भ्रमण करकेआम जनमानस एवं व्यापारियों को पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का कराया एहसास*–
कानपुर देहात ।पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी यस मूर्ति ने पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा अकबरपुर में पैदल गस्त करके आमजन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

मालूम हो कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा अकबरपुर में भ्रमण करके व्यापारियों तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित करके कुशलक्षेम लिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने कस्बा अकबरपुर में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करके आम जनमानस को सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया , तथा आगामी त्यौहारों को प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथकोतवाल अकबरपुर सतीश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *जेल में आरोपियों की शिनाख्त कराई गई थी कि नहीं मुझे याद नहीं – अभियोजन गवाह*

*बिकरू कांड कीमाननीय स्पेशल जज एंटी डकैती श्री अमित मालवीय के न्यायालय में चल रही है सुनवाई*

कानपुर देहात। बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है।सोमवार को मामले में अभियोजन गवाह ने बचाव पक्ष की जिरह में कहा कि विवेचक ने जेल में मुझसे आरोपियों की शिनाख्त कराई थी कि नहीं मुझे याद नहीं है वहीं घटना के मंजर को बहुत भयावह बताया। अब अदालत ने बचाव पक्ष की शेष जिरह के लिए 23 अक्टूबर की तिथि नियत की है।
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 45-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। मामले में घटना में घायल हुए अभियोजन गवाह कांस्टेबल शिवमूरत निषाद के अदालत में बयान दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष की जिरह चल रही है।सोमवार को मामले में आरोपियों राजेन्द्र मिश्रा, जहान सिंह यादव,गोपाल सैनी,शिवम् दलाल ,राहुल पाल व प्रशांत शुक्ला उर्फ डब्बू की ओर से बचाव पक्ष ने जिरह की वहीं आरोपी के के शर्मा ,शुशील तिवारी उर्फ सोनू,उमाशंकर उर्फ तनके व उमाशंकर उर्फ गुड्डन का नाम गवाह के अपने बयानों में न लेने के कारण उनकी ओर से बचाव पक्ष ने जिरह नहीं की।दौरान जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष कुमार बाजपेई के शिनाख्त कार्यवाही के संबध में सवाल करने पर गवाह ने कहा कि विवेचक द्वारा मुझसे जिला कारागार में मुलजिमों की शिनाख्त कराई गई थी कि नहीं मुझे याद नहीं है।वहीं एक सवाल के जवाब में गवाह ने घटना के मंजर को बहुत भयावह बताया।वहीं आरोपी राहुल पाल की ओर से बचाव पक्ष की जिरह में गवाह ने राहुल पाल को जानने की बात कही लेकिन अदालत में हाजिर आरोपियों को देखकर कहा कि राहुल पाल इनमें कौन है मैं नहीं बता सकता।सहायक शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अब अदालत ने बचाव पक्ष की जिरह के लिए सुनवाई को 23 अक्टूबर की तिथि नियत की है।इस दौरान सभी आरोपी उपस्थित रहे।
[22/10, 4:12 am] +91 96283 30454: *हत्या के अपराध में दो भाइयों सहित तीन को आजीवन कारावास*

*उपरोक्त मामले की माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश तिवारी की अदालत में चल रही थी सुनवाई*

 

कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में करीब छह साल पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सुनवाई जिला जज की अदालत में चल रही थी। सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए जिला जज ने दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही प्रत्येक दोषी पर अर्थदंड भी लगाया है।
डेरापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले जगदीश व उसके भाई श्यामसुंदर पर 10अप्रैल 2017 को गांव के ही रहने वाले सतनाम व उनके पुत्र हिमांशू,अनिल व उसके भाई शिवम ने लाठी डंडे चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। शोरगुल पर बचाने आई श्यामसुंदर की पत्नी रानी व पुत्री ज्योती तथा जगदीश की पत्नी सुशीला व पुत्री गुड़िया पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया था जिससे वह भी हमले में घायल हो गई थी। उपचार के दौरान हैल ट अस्पताल कानपुर नगर में 20 अप्रैल 2017 को श्यामसुंदर की मौत हो गई थी।इस मामले में जगदीश की तहरीर पर आरोपियों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।इसके साथ ही पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए चारो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए थे। मामले की सुनवाई जिला जज जय प्रकाश तिवारी की अदालत में चल रही थी।जिला शासकीय अधिवक्ता राजू पोरवाल व सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी हिमांशू के नाबालिंग होने के कारण उसकी पत्रावली प्रथक कर किशोर न्याय बोर्ड में भेज दी गई थी। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ माननीय जिला जज श्री जय प्रकाश तिवारी की अदालत में सुनवाई चल रही थी।सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी सतनाम के अलावा अनिल व उसके भाई शिवम को दोषसिद्ध करते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रत्येक दोषी पर साढे़ 15-15 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

Taza Khabar