October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात21जनवरी*जनपदवासियों से कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक की अपील--

कानपुर देहात21जनवरी*जनपदवासियों से कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक की अपील–

कानपुर देहात21जनवरी*जनपदवासियों से कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक की अपील–

*आज दिनांक 21.01.2023 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सर्किल अकबरपुर के समस्त थानों के सभी विवेचकों का अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुये महिला सम्बन्धी अपराधों का प्राथमिकता पर त्वरित व न्यायोचित निस्तारण तथा अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण समयावधिक रुप से करने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित/वारन्टी, पुरस्कार घोषित आदि अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अकबरपुर भी मौजूद रहे।*

Taza Khabar