कानपुर देहात20दिसंबर25*जायद 2026 में निशुल्क दलहनी/तिलहनी बीज मिनीकिट वितरण हेतु कृषको द्वारा आवेदन/बुकिंग प्रारम्भ*
जनपद कानपुर देहात के समस्त कृषक भाइयो को जिला कृषि अधिकारी ने सूचित किया है कि राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निशुल्क दलहन/तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम मे अन्तर्गत जायद 2026 में दलहनी फसलें-उर्द(04 कि0ग्रा0) एवं मूॅग (04 कि0ग्रा0) तथा तिलहनी फसल मूॅगफली (20 कि0ग्रा0) के बीज मिनीकिट कृषको निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे। इन मिनीकिटो के लाभार्थीयो का चयन लाटरी पद्धति द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेें गठित जिलास्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जायेगा। इच्छुक कृषक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हे कृषि दर्शन-2 पोटर्ल (https://agridarshan.up.gov.in) पर अनिवार्य रुप से बुकिंग/आवेदन करना होगा।
बुकिंग प्रारम्भ होने की तिथिः- 15 दिसम्बर 2025 समाप्ति की तिथि 15 जनवरी 2026
बुकिंग का माध्यमः- कृषि विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आनलाइन बुकिंग/आवेदन
महत्वपूर्ण बिन्दुः
1. एक कृषक केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा
2. कृषि विभाग मे पंजीकृत कृषक ही मिनीकिट हेतु बुकिंग/आवेदन कर सकेगा।
3.जनपद के लक्ष्य से अधिक आवेदन की होने की दशा में लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।
कृषि विभाग सभी कृषको से अपील करता है कि वे समय से अपना आवेदन/बुकिंग अवश्य करें। एवं इस योजना का लाभ उठाए ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..