कानपुर देहात15फरवरी*कानपुर देहात का मझौली काण्ड ने मानवता को कलंकित किया है-अनिल यादव।
*कानपुर देहात के मंझोली गाँव मे दो महिलाओं का पुलिस और प्रसाशन के सामने जल जाना मानवता को कलंकित कर गया* भाजपा की तानाशाही सरकार और उसके निरंकुश अधिकारी जनता को जिंदा जलवा रहे है *आज मंझोली गाँव मे घटनास्थल पर काँग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुँचा प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल यादव पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा , पंकज शुक्ला , विजय सिंह मर्तोलिया ,उमेश दीक्षित बबलू , आदर्श दीक्षित महेश प्रसाद दीक्षित जिलाध्यक्ष नरेश कटियार ,नरेंद्र चँचल कुशवाहा , राम नरेश कुशवाहा , विजय त्रिवेदी* , ने देखा किस तरह एक गरीब ब्राह्मण परिवार की माँ ,बेटी जिंदा जल गई और प्रशासन के बुलडोजर शिव जी के मंदिर को भी तोड़ डाला, *पूर्व विधायक नेक चन्द्र पाण्डेय ने कहां की लगातार ब्राह्मणों को भाजपा सरकार में निशाना बनाया जा रहा है ,योगी सरकार के अधिकारी अहंकार में फैसला ले रहे है* घटना स्थल पर पहुँच कर काँग्रेस जनों ने चेताया की भाजपा सरकार के अहंकार को खत्म करना होगा वरना इसी तरह की घटनाये होती रहेगी डीएम और प्रशासन के घटना के जिम्मेदारअधिकारियों को जेल भेजना चाहिये |
*अनिल यादव*
*प्रान्तीय अध्यक्ष बुन्देलखण्ड जोन*
*उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।