कानपुर देहात11जनवरी26*उप जिलाधिकारी रसूलाबाद ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण*
कानपुर देहात *मा० भारत निर्वाचन आयोग एवं उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशों व जिलाधिकारी कपिल सिंह के मार्गदर्शन में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी रसूलाबाद सर्वेश कुमार द्वारा रसूलाबाद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा भाग संख्या 135 व 136 प्राथमिक पाठशाला मलकापुरवा कक्ष संख्या एक व दो भाग संख्या 201 प्राथमिक पाठशाला अंगदपुर का निरीक्षण किया गया। मौके पर मतदाता सूची के सार्वजनिक वाचन की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए ड्राफ्ट मतदाता सूची की गहन समीक्षा की गई। संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को ऐसे मतदाताओं की फोटो पुनः लेकर अद्यतन करने के निर्देश दिए गए, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध, सटीक एवं त्रुटिरहित बनाई जा सके। इसके साथ ही बीएलओ को प्रिव्यू ऑप्शन के प्रयोग के संबंध में भी विस्तार से अवगत कराया गया, जिससे डाटा प्रविष्टि की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बीएलओ से फॉर्म-6 के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की प्रगति की जानकारी ली गई तथा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आवेदन के साथ आवश्यक अभिलेख अनिवार्य रूप से संलग्न किए जाएं एवं घोषणा पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर सुनिश्चित कराए जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा अपूर्णता न रहे। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत पात्र प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए तथा नव-योग्य मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को पारदर्शिता, समयबद्धता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पूर्ण अनुपालन के साथ कार्य संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*