कानपुर देहात08दिसम्बर24*जिला कारागार में निरुद्ध महिला एवम पुरूष बन्दियों को वितरित किए कम्बल।
*रविवार को लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति आलमबाग लखनऊ के सदस्यों ने जिला कारागार कानपुर देहात पहुंचकर यहां निरूद्व महिला तथा पुरुष बंदियों को वितरित किए गरम कंबल*,,,,, *वही उपरोक्त स्वयं से भी संगठन के लोगों ने जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों को साइकिल तथा खिलौने भी बड़े आदर के साथ किये भेंट*,,,, *जिला कारागार कानपुर देहात के अधिकारियों की पहल पर उपरोक्त स्वयंसेवी संगठन के द्वारा सर्दी के मौसम में यहां निरुद्व महिला एवं पुरुष बन्दियों को गरम नया कंबल भेंट किए जाने के बाद जिला कारागार में निरुद्ध महिला तथा पुरुष बंदियों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई*,,,, *मालूम हो कि जिला कारागार कानपुर देहात के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर यहां निरुद्व महिला पुरुष तथा बाल बंदियो के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उन्हें रोजगार परक बनाए जाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों से जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के जीवन स्तर में दिनों दिन सुधार होता आ रहा है नजर*,, *रविवार को उपरोक्त स्वयं से भी संगठन ने करीब 400 कंबलों का यहां किया वितरण*,,,, *इस मौके पर प्रमुख रूप से उपरोक्त स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों के साथ जिला कारागार कानपुर देहात के अधीक्षक धीरज कुमार सिन्हा, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर डॉ राजेश कुमार, इजहार अहमद, सुश्री विजयलक्ष्मी, जिला कारागार के चिकित्सक डॉक्टर कुलदीप तोमरआदि रहे मौजूद*
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार