कानपुर देहात08जुलाई25*संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ-सफाई, जागरूकता अभियान*
कानपुर देहात से पुनीत शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर देहात*जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ सफाई, एंटी लार्वा छिङकाव तथा अन्य संबंधित गतिविधियां विभिन्न गांवों, कस्बों, नगर निकायों में करायी जा रही है। इसी प्रकार आज जैनपुर,ग्राम पंचायत भिटहना, ग्राम पंचायत कुर्वाखुर्द, ग्राम पंचायत करसा, ग्राम पंचायत कोरारी, राजपुर ब्लाक अन्तर्गत कांधी, ग्राम पंचायत असई, मैथा ब्लाक अन्तर्गत भंवरपुर, भुजपुरा, हथिका, ज्योति, फत्तेपुर आदि में नालियों की साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव, कूड़ा उठान, झाड़ियों की कटान आदि कार्य किया गया। इसी क्रम में पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम संदलपुर व रसूलाबाद ब्लाक अन्तर्गत मल्खानपुर, में सुअर पालकों के यहां पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संवेदीकरण किया गया तथा पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।