June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात08जनवरी*ऊषा जी ने ठाना है , कॉंग्रेस को लाना है

कानपुर देहात08जनवरी*ऊषा जी ने ठाना है , कॉंग्रेस को लाना है

*विधानसभा_209_बिल्हौर*

कानपुर देहात08जनवरी*ऊषा जी ने ठाना है , कॉंग्रेस को लाना है

*परिवर्तन का संकल्प*
*कांग्रेस ही विकल्प*

मैं *लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ*।

आज ( *दि• 08/01/2022 को* ) आज विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक ककवन के गाँव चंद्रपुरा,उठ्ठा,दलेलपुर और मलखरा, मलखरिया गाँव में अपरान्ह से साँझ ढले तक मतदाताओं से खेतों पर काम रहे श्रमिक बहनों, भाईयों तथा गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और अपनी नेता प्रियंका गांधी जी की संकल्पित प्रतिज्ञाओं को बताते हुए कांग्रेस के लिए वोट और अधिकतम सपोर्ट की अपील की।

आज के इस जनसंपर्क अभियान में बिल्हौर ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री गया प्रसाद कटियार, सीताराम कमल, रामसागर गौतम, बाबूलाल कश्यप,नेचर कोरी और लक्ष्मीकांत यादव जी आदि ने सराहनीय सहयोग किया। *अपने इन साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।*

*ऊषा रानी कोरी*
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
*विधान सभा बिल्हौर*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.