कानपुर देहात02अप्रैल*मीडिया अधिकार मंच ने केंद्र व प्रदेश सरकार को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन दिया है
कानपुर देहात के राजपुर गुलाब वाटिका में बिधान परिसद चुनाव के चलते जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक
बैठक में इटावा लोक सभा रामशंकर कठेरिया एवं केविनट मंत्री राकेश जी को मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर की मौजूदगी प्रदेश प्रभारी मंत्री श्री लालजी सिंह एवं कानपुर देहात जिला अध्यक्ष श्री बाबू सिंह ने इटावा लोकसभा के सांसद श्री रामशंकर कठेरिया जी को प्रधानमंत्री जी एवं केविनट मंत्री राकेश सचान को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 8 सूत्रीय पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के मांग पत्र दिया है
मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने कहा हैकि आये दिन प्रदेश भर में पत्रकारों व उनके परिजनों के साथ अभद्रतायें, मारपीट, झूठे मुकदमे लिखकर उत्पीड़न किया जा है,
पत्रकारों की 8 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया है
संगठन के मुखिया सतेन्द्र सेंगर ने कहा है ज्ञापन देने के बाद भी पत्रकारों की 8 सूत्रीय मांगो को केन्द्र व प्रदेश सरकार ने संज्ञान में नही लिया गया तो अगस्त माह में आंदोलन को तैयार रहें

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..