कानपुर देहात01जनवरी22**जन विश्वास यात्रा में विधानसभा सिकंदरा 207 के पटेल चौक में और वही दूसरी ओर राजपुर में हुआ भव्य स्वागत
*जन विश्वास यात्रा में विधानसभा सिकंदरा 207 के पटेल चौक में और वही दूसरी ओर राजपुर में जमीपाल सिंह व महेश बाबा कटियार अलनीपुर के नेतृत्व में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए में सभी सम्मानित ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधियों, और पार्टी के पदाधिकारियों एंव देवतुल्य जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक वह प्र. अध्यक्ष जिला पंचायत कानपुर देहात मा0 राजेंद्र सिंह राजू जी वहीं मौजूद है, जिला पंचायत सदस्य आनंद बाबू गौतम जिला प्रभारी भाजपा कानपुर देहात जमीपाल सिंह चंदेल महेश कटियार रमेश पूर्व प्रधान इन्दर सिंह विजहरा कुँवर सिंह प्रधान दमनपुर महेन्द्र पाल अनवा,नवीन पोरवाल,रामलखन कटियार, राजू इंदपुरा शिवशंकर सिंह जैसलपुर ,गोपाल सलेमपुर गौरव पोरवाल बाबू सिंह बेहमई सुनील वैना,रोहित सेंगर महेंद्र दद्दा जैसलपुर राजन मिश्र, राम सिंह कुशवाहा,अमर निषाद प्रधान खरका, रामऔतार निषाद औऱ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही*
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*