October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 8 अक्टूबर 2024*शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी स्वरूप में मां की पूजा अर्चना की गई

कानपुर देहात 8 अक्टूबर 2024*शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी स्वरूप में मां की पूजा अर्चना की गई

कानपुर देहात 8 अक्टूबर 2024*शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी स्वरूप में मां की पूजा अर्चना की गई

कानपुर देहात के अकबरपुर में शारदीय नवरात्रि के छठे दिन अकबरपुर के संजय नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास भक्तों द्वारा मंदिरों में जाकर जय मां कात्यायनी स्वरूप में मां की पूजा अर्चना की गई वहीं महिलाओं द्वारा मंदिरों में जाकर देवी गीतों को गाकर माता रानी को मनाने का प्रयास करने के साथ-साथ अपने परिवार की दीर्घायु की कामना की गई बताते चलें कि नवरात्र के छठे दिन की पूजा भक्ति बडे श्रद्धा भाव से कात्यायनी स्वरूप मैं करते हैं कहते हैं कि जो भी भक्त सच्चे दिल से मां की पूजा आराधना करता है उसे महामाई मुंह मांगा बरदान देती है लोगों ने बताया कि नवरात्र के प्रत्येक दिन कन्या भोज और भंडारे का आयोजन होता रहता है उसी क्रम में अकबरपुर कस्बा के संजय नगर की रहने वाले विनोद कश्यप उनकी धर्मपत्नी महिला दुर्गा कश्यप ने माता मां कात्यानी की पूजा अर्चना की इसके उपरांत अपने परिवार की दीर्घायु की कामना की वही कस्बा अकबरपुर क्षेत्र के गांव के लोगों ने अपने घरों पर माता की आराधना की और बुजुर्गों ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि आदि शक्ति की पूजा अर्चना करता है वह जीवन में हमेशा खुशहाल रहता है इसलिए सभी भक्तों को महामाई की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए अकबरपुर के वार्ड नं 7 साथ संजय नगर के नवदुर्गा पूजा सेवा समिति के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया सेवा समिति के विनोद कश्यप के साथ-साथ आशीष कश्यप श्याम जी पांडे सौरभ तिवारी अनिल पांडे जयप्रकाश तिवारी अनिल तिवारी एडवोकेट प्रशांत मान्यता प्राप्त पत्रकार सैकड़ो भक्तों ने मां की पूजा अर्चना की।

Taza Khabar