January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 5 सितम्बर 24 *घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर रखने पर विरोध*

कानपुर देहात 5 सितम्बर 24 *घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर रखने पर विरोध*

कानपुर देहात 5 सितम्बर 24 *घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर रखने पर विरोध*

राजपुर कानपुर देहात। राजपुर कस्बे की पुलिस चौकी के समीप एक महिला के घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर रखने का लोगों ने विरोध जताया है। ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी देर रात तक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मौजूद रहे हालांकि महिला के विरोध के चलते ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया।
राजपुर कस्बे के पुलिस चौकी के समीप सड़क किनारे विभाग के अधिकारियों ने बुद्धवार को विजली के पोल गढवाए थे। गुरुवार को विभाग के ठेकेदार ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे तभी ट्रांसफार्मर रखने वाली जगह के सामने रहने वाले राजू कुशवाहा की पत्नी मनोरमा ने ट्रांसफार्मर रखने का विरोध किया। मनोरमा ने बताया कि घर के सामने ट्रांसफार्मर रखकर हाईटेंशन लाइन लगाई जायेगी ऐसे में ट्रांसफार्मर मुसीबत बन जाएगा। इससे घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। घर के सामने ट्रांसफार्मर रखने से घर में आने जाने के लिए नाममात्र ही जगह रहेगी। घर में बुजुर्ग और छोटे बच्चे हैं। ऐसे में अगर ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली या आग लग जाए तो फिर हादसा भयावह होगा और इसकी जिम्मेदारी बिजली निगम की होगी। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी बिजली निगम की इस कार्रवाई पर एतराज जताया और इस ट्रांसफार्मर को खाली जगह पर लगाने की मांग की। विद्युत विभाग के जेई सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर रखने की जगह चिन्हित की है। स्टीमेट स्वीकृति होने के बाद सार्वजनिक स्थान पर खंबे लगाकर ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है ऐसे में विरोध करना उचित नहीं है अफसरों को सूचना दी गई है।

Taza Khabar