कानपुर देहात 5 जुलाई 24 घरेलू कलह मायके में रह रही पत्नी से परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम*
कानपुर देहात रसूलाबाद क्षेत्र में घरेलू कलह व मायके में रह रही पत्नी से अनबन हो जाने के कारण एक व्यक्ति इतना हताश हुआ कि बुधवार देर रात अपने ही हाथों से ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट कर अलग कर दिया. जब दर्द से चिल्लाया तो परिजन कमरे की तरफ़ दौड़ते हुए पहुंचे तो देखा कि व्यक्ति ज़मीन पर पड़ा हैं और दर्द से कराह रहा है, उसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ अलग पड़ा है. आनन फानन में परिजन उसे रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर अधिक रक्त निकलने के कारण उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया. पूरा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भीखदेव कहिंजरी गांव का हैं निवासी युवक की शादी पांच वर्ष पहले कमसिया गांव में हुई थी. स्थानीय लोगों की माने तो युवक अपनी पत्नी को मारता पीटता था, जिससे आए दिन झगड़े होते रहते थे. रोज रोज़ के झगड़ों से तंग आ कर एक दिन युवती अपने मायके चली गई वह 2 साल से मायके में ही रह रही है. इसी बीच विवेक भी उसे लेने वहा गया पर वो आने को राज़ी नहीं हुई. 1 वर्ष से अधिक हो जाने के कारण युवक परेशान रहता था. फोन पर भी बात कर के उसे मनाने की कोशिश करता था लेकिन वो आने को तैयार नहीं होती. युवक ने अपनी पत्नि से फिर फोन पर वार्ता कर मनाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर युवक ने कमरे के अंदर अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया. जिसके बाद चीख की आवाज सुन परिजन कमरे में पहुंचे. उसे अनन फानन में रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाए. जहां पर डॉक्टर ने उपचार के बाद हालत चिंताजन देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट