September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 5 अगस्त 2024 *समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर फहराया जाये तिरंगा।*

कानपुर देहात 5 अगस्त 2024 *समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर फहराया जाये तिरंगा।*

कानपुर देहात 5 अगस्त 2024 *समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर फहराया जाये तिरंगा।*

*समस्त सरकारी भवनों पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तिरंगा लाइटिंग की जायेः जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी ने की हर घर तिरंगा अभियान, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बैठक, दिए निर्देश।*

*स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों पर की जाये साफ सफाई।*

*ऐतिहासिक घटना काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह अंतर्गत शहीद स्मारकों पर किया जाये माल्यार्पण/पुष्पांजलि।*

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत जनपद में ’हर घर तिरंगा’ अभियान, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इसी के दृष्टिगत दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के हर घर तिरंगा अभियान व 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे समस्त विभाग बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करे।
उन्होंने कहा विगत वर्षों की भांति हर घर तिरंगा कार्यक्रम में समस्त आवासित घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाए। आजादी का अमृत महोत्सव के स्मृति चिन्ह के रूप में सुरक्षित झंडों को इस वर्ष पुनः दिनांक 13-15 अगस्त, 2024 के मध्य संचालित हर घर तिरंगा अभियान में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया जाए। झण्डों को पुनः उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन किया जाये। उन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आमजनमानस को प्रेरित किया जाए। राशन की दुकानों, पेट्रोल पम्पों, घरेलू गैस विक्रय केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों, तहसील, विकास खण्ड कार्यालयों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों, जनसुविधा केन्द्रों आदि में झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही प्रचार- प्रसार कर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित भी किया जाए।
उन्होंने कहा गृह विभाग सुनिश्चित करे कि पुलिस विभाग के पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहे, 13 से 15 अगस्त के मध्य झण्डा गीत, राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में सूचनाओं का प्रसारण होता रहे। दिनांक 13 से 15 अगस्त समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग करायी जाए। उन्होंने नगर निकाय व पंचायतीराज विभाग को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के संबंध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सेल्फी,रील्स,वीडियो,झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड की जाय।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक घटना काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजन के संबंध में शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। तत्क्रम में 9 अगस्त को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद स्तरीय कार्यक्रम शहीद स्मारक, इको पार्क में आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत शहीद स्मारक पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि, शहीद स्मृति यात्रा, वृक्षारोपण, शहीद परिवारों का सम्मान व अन्य संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समय अंतर्गत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे भाषण,पेंटिंग, लोगो डिजाइन, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, डीसी एनआरएलएम गंगाराम वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.