November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 30 जुलाई 2024 *कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी में 15 दिवसीय, आवासीय प्रशिक्षण का अवसर*

कानपुर देहात 30 जुलाई 2024 *कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी में 15 दिवसीय, आवासीय प्रशिक्षण का अवसर*

कानपुर देहात 30 जुलाई 2024 *कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी में 15 दिवसीय, आवासीय प्रशिक्षण का अवसर*

उ०प्र० माटीकला बोर्ड, द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2024-25 मे माटीकला से जुड़े परम्परागत कामगारों के कौशल सुधार हेतु माटीकला शिल्पकारी 15 दिवसीय, आवासीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी, जालौन में होगा, जिसमें जनपद कानपुर देहात के 20 लाभार्थियों को माटीकला के विषय विशेषज्ञ का व्याख्यान एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा कियात्मक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यकम में माटीकला की कलात्मक / सौन्दर्यपरक / सजावटी / गृह उपयोगी वस्तुयें जैसे मूर्ति, मृदभाण्डों, मृण्मय सजावट / कसीदाकारी, सिरेमिक / चीनी मिट्टी की वस्तुओं के उत्पादन के साथ-साथ व्यवसाय स्थापित एवं संचालित करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लाभार्थी दिनांक 15.08.2024 तक इस कार्यालय में अपना आवेदन कर सकते है

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.