कानपुर देहात 3 अप्रैल*नगर निकाय चुनाव के लिए घोषित सीटों का आरक्षण अनुसूचित समाज के अधिकारों पर डकैती है- उषा रानी कोरी।
योगी सरकार चुनाव से पहले तत्काल सही करे। नगर निकाय आरक्षण की खामियों का पुलिंदा लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ऊषा रानी कोरी पहुंची जिलाधिकारी कानपुर के द्वार, ज्ञापन देकर जताई गहरी नाराजगी।*
——————————————-
अनुसूचित जातियों को मिलने वाले आरक्षण की चोरी मत करिये योगी जी, विधानसभा सीटों की भांति नगर निकाय में मिलने वाले 21% आरक्षण के अनुसार ही सभी जगहों पर (नगर निगम , नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के पद) आरक्षित कीजिये,
आपके द्वारा नगर निकाय में घोषित आरक्षण में बहुत सारी खामियाँ हैं, योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के अधिकारों की चोरी खुलेआम चोरी की गयी है।
आपसे निवेदन है कि चोरी स्वरुप इन खामियों को तत्काल सही कीजिये अन्यथा अनुसूचित समाज अपना हक़ लेने को सड़को पर उतरेगा, जिसमें अगर क़ानून व्यवस्था बिगड़ी तो इसकी सारी जिम्मेदारी आपकी सरकार की होगी।
जय संविधान
ऊषा रानी कोरी
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
पूर्व विधान सभा प्रत्याशी
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*