कानपुर देहात 28 जुलाई 2025*जनपद में दिनांक: 29 से 31. 07.2025 तक मेघगर्जन / वज्रपात होने की संभावना*
*मेघगर्जन / वज्रपात के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु जारी दिशा-निर्देश।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में आपदा विशेषज्ञ अश्वनी वर्मा ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ द्वारा जनपद- कानपुर देहात में दिनांक: 29.07.2025 से 31. 07.2025 तक मेघगर्जन / वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गयी है। मेघगर्जन / वज्रपात के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु जारी दिशा-निर्देश।
*”क्या करें और क्या न करें”*
●मौसम की जानकारी अवश्य रखें।
●छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने से रोके।
●मौसम खराब होते ही जलस्त्रोतों एवं खेतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जायें।
●अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे।
●वर्षा के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्लग निकाल दें।
●यदि आवश्यक न हो तो वर्षा के दौरान घर से बाहर न निकलें।
●विद्युत तार, पोल व ट्रांसफार्मर के समीप न खडें हो।
●वर्षा के दौरान सफर न करें एवं ऊचें पेड़ों के नीचे शरण न लें।
●मेघगर्जन / वज्रपात तैराकी या नौकायान न करें।
●वर्षा के दौरान कच्चे मकान, जर्जर छत के नीचे शरण न लें।
●धातु से बने छाता का प्रयोग न करें।
●अगर खुलें स्थान में हो तो मेघगर्जन / वज्रपात होने की दशा में “उकडू” बनकर बैठ जायें।
●आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें।
●अन्य प्राकृतिक आपदओं से सुरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें।
More Stories
लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।
लखनऊ3अगस्त25*”यूपी में 30% तक महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन, पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा”