कानपुर देहात 18 जुलाई 2025*वर्ष 2025 हेतु राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु नवीन समय-सारणी जारी*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्राचार्य समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत , माध्यमिक विद्यायलय एवं प्रदवित्त पोषित विद्यालय कानपुर देहात को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2025 हेतु विस्तृत पुनरीक्षित दिशा निर्देशों सहित राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार समय सारणी में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु भारत सरकार के पोर्टल http:// nationalawardstoteachers.education.gov.in पर स्वतः नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन/अपलोड करने की तिथि 23 जून, 2025 से 15 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गयी है। अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2025 के सम्बन्ध में निदेशक स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र द्वारा नवीन समय-सारणी प्रेषित की गयी है, जिसके अनुसार दिनांक 21 जुलाई, 2025 से दिनांक: 28 जुलाई, 2025 के मध्य समिति को ऑनलाइन अग्रसारित किया जाना है। उन्होंने निर्देशित/आदेशित किया है कि भारत सरकार के पत्र दिनांक 23 जून, 2025 तथा पत्र दिनांकः 11 जुलाई, 2025 के द्वारा नवीन समय सारणी में दिये गये निर्देशानुसार वांछित कार्यवाही करते हुए उक्त बेवसाइट पर अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करें तथा अवगत कराए।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।