कानपुर देहात 06अप्रैल25*रनिया थाना क्षेत्र के रनिया पड़ाव में 20 वर्षी युवक की कंटेनर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई*
रनिया थाना क्षेत्र के रनिया पड़ाव में 20 वर्षी युवक की कंटेनर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई वही पिता के दाहिना पैर टूट जाने के कारण उसे अस्पताल भिजवाया गया करीब 40 मिनट के बाद पहुंची रनिया थाना पुलिस ने हाइड्रा की मदद से कंटेनर के नीचे दबे शव को बाहर निकालने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जानकारी के मुताबिक सचेंडी थाना क्षेत्र के कल पुरवा गांव निवासी बउरा का पुत्र शिवा(20) अपनी मां रुखसाना एवं अपने पिता को लेकर अकबरपुर के समीप अपने मौसा के घर जा रहा था जब उसकी मोटरसाइकिल रनिया पड़ाव के कोहली होटल के समीप पहुंची तो पीछे से चले जा रहे राजस्थान के कंटेनर ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह कंटेनर के टायरों के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पिता बउरा का दाहिना पैर टूट गया प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो करीब 40 मिनट बाद पहुंची रनिया थाना पुलिस ने हाइड्रा के सहारे कंटेनर को हवा में कर शव को बाहर निकाल तब तक कंटेनर का चालक मौके से फरार हो चुका ।और घायलों को उपचार के लिऐ जिला अस्पताल भिजवाया गया है तहरीर मिलने पर दोषी ट्रक पर सामचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और दोषी कंटेनर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
उन्नाव16अक्टूबर25*जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्लागंज में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ!
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 16 अक्टूबर 25*थाना गोवर्धन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार *