*बाढ़ अलर्ट – जनपद कानपुर देहात*
*कानपुर देहात, दिनांक 06 सितम्बर 2025*बाढ़ एलर्ट
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशों के क्रम में आमजन की सुगमता हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य ने अवगत कराया है कि वर्तमान समय में यमुना नदी के कैचमेंट एरिया में अधिक वर्षा होने के कारण जनपद कानपुर देहात से प्रवाहित होने वाली नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। सिंचाई विभाग कानपुर देहात द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.09.2025 को हेमनापुर बैराज से छोड़े गए जल का संयुक्त प्रभाव जनपद में पड़ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 06.09.2025 को प्रातः 11:00 बजे से 10:45 बजे तक नदी का जल स्तर खतरे के निशान से लगभग 0.65 मीटर नीचे प्रवाहित हो रहा है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ चौकियों को पूर्व से ही सक्रिय कर दिया गया है तथा संबंधित तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों को प्रभावित क्षेत्रों में सतत भ्रमण हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके एवं जनहानि की कोई स्थिति उत्पन्न न हो। जनपद स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1077 तथा मोबाइल नम्बर 9044070030 एवं 9454416420 है। जनमानस से अपील की जाती है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता पर संपन्न कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):