*कच्ची दीवाल गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत*
कर्नलगंज,गोण्डा31अक्टूबर* तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव मे कच्ची दीवाल के अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया
जिससे दीवाल के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना क्षेत्र कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसेहिया से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी बुधई उम्र लगभग 40 वर्ष कच्ची दीवाल से बने आशियाने के पास मौजूद था उसी दौरान घर की कच्ची दीवाल अचानक ढह गई जिसके मलबे में दबकर बुधई की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद दौड़े ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। इस दर्दनाक घटना से गाँव मे मातम छा गया है।
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*