कन्नौज05दिसंबर24*थाना सौरिख अंतर्गत ग्राम निजामपुर के युवक की मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मौत।
10 दिसम्बर को उठनी थी बेटी की डोली उठी गयी बाप की अर्थी। निजामपुर निवासी सुबोध कुमार सिंह अपनी बेटी की शादी का कुछ सामान लेने के लिए पास के कस्बा राजपुर गये थे वहां से सामान लेकर आते समय तेजी से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे सुबोध कुमार का पैर फट गया तथा छाती में चोट आई राजपुर में फर्स्ट-एड दिलाकर छिबरामऊ 100शैया अस्पताल लेकर गए वहां से कन्नौज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी तथा उसके साथ दो लोग और थे जिन्होंने सुबोध कुमार के साथ मारपीट भी की आस पास के लोग दौड़े तो वो लोग मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए।
कन्नौज से रिपोर्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह यूपी आजतक
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार